राजनांदगांव
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा जिले में कोविड से मृत 596 व्यक्तियों के परिजनों हेतु 2 करोड़ 98 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृति के पश्चात राशि संबंधित तहसीलदार को पुनरार्बंटित कर दिया गया है। सभी तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि स्वीकृत प्रकरण में प्रत्येक मृतक के परिजनों को 50 हजार रूपए की सहायता राशि तत्काल भुगतान करें।
जिले में पूर्व में कोविड से मृत 541 व्यक्तियों के परिजनों को कुल 2 करोड़ 70 लाख 50 हजार रूपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है। इस प्रकार जिले में अब तक 1137 कोविड से मृत व्यक्तियों के परिजनों को 5 करोड़ 68 लाख 50 हजार रूपए का भुगतान की स्वीकृति दी जा चुकी है।