
समस्तीपुर
व्यवहार न्यायालय परिसर से बुधवार को एक चोरी का आरोपित पुलिस अभिरक्षा से भाग गया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। उसकी पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र रहुआ निवासी मो. राजा के रूप में की गई है। हालांकि देर रात वह वारिसनगर चौक से पकड़ लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार वारिसनगर थाना क्षेत्र के रहुआ निवासी मो. सैयद शाह के घर से सोमवार अज्ञात चोरों ने बैग में रखे 45 हजार रुपये चोरी कर ली थी। जिसकी प्राथमिकी वारिसनगर थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को मो.राजा को चोरी के 35 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस का बताना है कि गिरफ्तार आरोपित को बुधवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए व्यवहार न्यायालय लाया गया था। लेकिन इधर-उधर देख वह हाथ से हथकड़ी निकाल कर भाग निकला। पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन न्यायालय में भीड़ का फायदा उठा व भाग गया। वारिसनगर पुलिस ने नगर थाने में लिखित आवेदन दिया है। सर्किल इंस्पेक्टर विक्रम आचार्या ने बताया कि देर रात उसे वारिसनगर से गिरफ्तार कर लिया गया।