16 जनवरी तक यूपी में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी

   लखनऊ

 उत्तर प्रदेश में सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज को कोरोना के चलते बंद करने का फैसला लिया गया है. राज्य सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि अगले सात दिनों तक राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय और कॉलेज में ऑफलाइन कक्षाएं नहीं लगेंगी. हालांकि, 10 जनवरी से ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जाएंगी जिससे छात्रों की पढ़ाई बंद न हो. वहीं, सरकार द्वारा जारी नियमों में ये भी बताया गया है कि सभी शिक्षण संस्थान निर्धारित समय के अनुसार, परीक्षा आयोजित कर सकते हैं.

8 जनवरी, 2022 की शाम को सरकार ने 16 जनवरी तक सभी विश्वविद्यालय, डिग्री कॉलेज और उच्च शिक्षा संस्थान बंद कर दिए हैं. अब इन संस्थानों में छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा. यह आदेश सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों और उनसे संबद्ध कॉलेजों पर लागू होगा.

इससे पहले कक्षा 10वीं और 12वीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं. इनकी ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है. हालांकि 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र सिर्फ कोरोना टीकाकरण के लिए स्कूल जा सकेंगे.

उच्च शिक्षा सचिव शमीम अहमद खान ने 8 जनवरी, 2022 की शाम एक आदेश जारी करते हुए जानकारी दी कि यूपी उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी राज्यों, निजी विश्वविद्यालयों, उनसे संबद्ध कॉलेजों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों को एहतियात के तौर पर 10 से 16 जनवरी 2022 तक ऑफलाइन रूप से बंद रहेंगे. वहीं, 10 जनवरी से ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी.

गौरतलब है कि 8 दिन में 16 गुना बढ़े कोरोना के मामले शनिवार को यूपी में कोरोना के सबसे ज्यादा 6411 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद अब राज्य में एक्टिव केस 18551 हो गए हैं.