बिलासपुर
एसईसीएल के सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा निरंतर अपनी कार्यशैली से सभी कामगगारों का,अधिकारियों कर्मचारियों का उत्साहवर्धन कर एसईसीएल के उत्पादन को एक नई ऊंचाईयां दिलाने के लिये प्रयत्नशील हैं। वे स्वंय एसईसीएल की कोल खदानों का समय-समय पर निरीक्षण कर वहां उत्पादन डिस्पैच का जायजा ले रहें हैं।
इसी कड़ी में सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा बुधवार को पहले एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट दीपका पहुँचे। वहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान दीपका के डिस्पैच संबंधी व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन (क्रिटीकल एनालिसीस ) करते हुए वे स्वयं साइलो व एमजीआर गए तथा पूरी प्रक्रिया को देखते हुए बेहतर, त्वरित तथा भविष्य की अपेक्षाओं के अनुरूप डिस्पैच के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
दीपका मेगा प्रोजेक्ट में हाल के दिनों में सीएमडी एसईसीएल का यह दूसरा दौरा था। कोयला उद्योग में केंद्रीय श्रम संगठनों के दो दिवसीय हड़ताल के तत्काल बाद तथा नए वित्तीय वर्ष के आरम्भ से पूर्व सीएमडी एसईसीएल के इस दौरे से एरिया टीम में उत्साह का संचार हुआ है। हालिया समय में, दीपका मेगा प्रोजेक्ट से प्रतिदिन लगातार एक लाख टन से अधिक कोयले का उत्पादन हो रहा है।
दीपका खदान का निरीक्षण करने के बाद सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा गेवरा क्षेत्र पहुँचे जहां उन्होंने मैदानी दौरा किया वहीं अधिकारियों की बैठक लेकर उउत्पादन, डिस्पैच का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा दोपहर को गेवरा एरिया में पहुँचे जहाँ उन्होंने एरिया कोर टीम के साथ उत्पादन-डिस्पैच सम्बन्धी बिंदुओं पर बैठक की। उन्होंने रेल रेक के जरिए एनटीपीसी सहित अन्य संयंत्रों को कोयला डिस्पैच की प्रक्रिया का अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान टीम में मार्केटिंग एवं सेल्स के अधिकारी भी शामिल थे।
गेवरा क्षेत्र में उन्होंने उपभोक्ताओं को निरंतर गुणवतापूर्ण कोयला उपलब्ध कराने की कम्पनी की प्रतिबद्धता को दुहराते हुए सभी को तय प्रक्रिया एवं मानकों के अनुसार कार्य करने को उत्साहित किया। गेवरा मेगा प्रोजेक्ट में मानसून की तैयारियों का भी जायजा लिया गया । हाल हीं में, गेवरा एरिया ने एक वित्तीय वर्ष में अब तक के सर्वाधिक डिस्पैच का नया कीर्तिमान कायम किया है।