57 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूलों में प्रतिनियुक्ति पर प्राचार्यों की सेवाएं

रायपुर
 राज्य शासन द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय में प्राचार्य पद पर अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के 57 कर्मचारियों की सेवाएं संबंधित विद्यालय के संचालन एवं प्रबंधन समिति को सौंपी हैं। यह कर्मचारी स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्कूलों में प्राचार्य, व्याख्याता और व्याख्याता एलबी के पद पर कार्यरत रहे हैं।

स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा महानदी भवन नवा रायपुर से जारी आदेशानुसार बीजापुर जिले के उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल भोपालपटनम के लिए एन. राजेश, भैरमगढ़ स्कूल के लिए देवानंद मेश्राम, बस्तर जिले के स्कूल करपावण्ड विकासखण्ड बकावण्ड के लिए दसमत कश्यप, बस्तर जिले के स्कूल बास्तानार के लिए संजय कुमार झा, बस्तर स्कूल के लिए पी.आर.लाउत्रे, दरभा स्कूल के लिए एम.जी. काछी, कांकेर जिले भानुप्रतापपुर स्कूल के लिए एस. के. भारद्वाज, अंतागढ़ स्कूल के लिए गौतम सिन्हा, कोयलीबेड़ा स्कूल के लिए आशुतोष मजुमदार, नरहरपुर स्कूल के लिए डिलेश्वर साव, कोण्डागांव जिले के विश्रामपुरी बड़ेराजपुर स्कूल के लिए शैलेन्द्र सोनी, माकड़ी स्कूल के लिए एच.आर. नाग, फरसगांव स्कूल के लिए महावीर जायसवाल की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्राचार्य पद के लिए सौंपी गई हैं।

कोरबा जिले के पोड़ीउपरोड़ा स्कूल के लिए रविन्द्र कुमार सिंह, कटघोरा स्कूल के लिए महेन्द्र सिंह कंवर, मुंगेली जिले के लोरमी स्कूल के लिए अशोक कुमार राजपूत, पथरिया स्कूल के लिए सुरजीत सिंह टण्डन, बिलासपुर जिले के कोटा स्कूल के लिए राकेश दिघ्रस्कर, मस्तुरी स्कूल के लिए कमल डहरिया, चक्रभाठा बालक स्कूल के लिए श्रीमती रीना साहा, तखतपुर स्कूल के लिए श्रीमती मौसमी राबिन्सन, रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ स्कूल के लिए हकीम उल्लाह खान, सारंगढ़ स्कूल के लिए सुदीप्त प्रधान, जांजगीर जिले के जैजेपुर स्कूल के लिए मनमेल लकड़ा, सक्ती विकासखण्ड के मालखरोदा स्कूल के लिए होरीलाल भारती, पामगढ़ स्कूल के लिए श्रीमती निर्मल जसिंता एक्का, बम्हनीडीह स्कूल के लिए श्रीमती श्वेता शुक्ला, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजनांतर्गत धमतरी जिले के शासकीय श्रृंगी ऋषि स्कूल नगरी के लिए एस.के. प्रजापति, मगरलोड विकासखण्ड के भैसमुड़ी स्कूल के लिए अशोक कुमार ध्रुव, बलौदाबाजार जिले के कसडोल में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजनांतर्गत गुरूघासीदास विद्यालय के लिए संतोष कुमार वर्मा, गरियाबंद स्कूल के लिए दीपक कुमार, मैनपुर स्कूल के लिए बिसराम सिंह नागेश की सेवाएं प्राचार्य पद हेतु प्रतिनियुक्ति पर सौंपी गई है।

सरगुजा जिले के विकासखण्ड लुण्ड्रा के धौरपुर स्कूल के लिए अमित कुमार सिंह, लखनपुर स्कूल के लिए संजय कुमार वर्मा, मैनपाट के नर्मदापुर स्कूल के लिए हेमचरण पटेल, उदयपुर स्कूल के लिए चन्द्रभूषण सिंह, सूरजपुर जिले के जयनगर स्कूल के लिए विरेन्द्र कुमार जायसवाल, नवापारा स्कूल सूरजपुर के लिए शशिभूषण कुजूर, प्रेमनगर स्कूल के लिए रामबरन सिंह, रामानुजनगर विकासखण्ड के भुवनेश्वरपुर स्कूल के लिए यादवेन्द्र कुमार दुबे, ओडगी स्कूल के लिए योगेन्द्र सिंह राठिया, भैयाथान स्कूल के लिए सुखेन्द्र सिंह चौहान, जशपुर जिले के फरसाबहार स्कूल के लिए प्रदीप कुमार कुजूर, पत्थलगांव स्कूल के लिए श्रीमती तनु सिंह ठाकुर, बगीचा स्कूल के लिए सुदर्शन पटेल, कांसाबेल स्कूल के लिए तेजकुमार केरकेट्टा, कुनकुरी स्कूल के लिए श्रीमती अगुस्टिना तिग्गा, मनोरा स्कूल के लिए आर.बी. निराला, बालोद जिले के स्कूल गुरूर के लिए भुनेश्वर प्रसाद यादव, डौण्डीलोहारा स्कूल के लिए श्रीमती अनिता सिंह, बेमेतरा जिले के नवागढ़ स्कूल के लिए राजेन्द्र प्रसाद कुर्रे, बेरला स्कूल के लिए भगवती प्रसाद बानी, कबीरधाम जिले के बोड़ला स्कूल के लिए अश्वनी कुमार सोरी, सरसपुर लोहारा स्कूल के लिए मनहरण लाल तुरके, राजनांदगांव जिले के विकासखण्ड छुईखदान के गंडई स्कूल के लिए पवन ददरिया, मानपुर स्कूल के लिए ए.आर. कौर और दुर्ग जिले के विकासखण्ड पाटन के जामगांव स्कूल के लिए राजेश पिल्लई की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्राचार्य पद के लिए सौंपी गई है।