शरद पवार का बड़ा ऐलान- ‘भाजपा के 13 विधायक सपा में जाने वाले हैं, NCP भी साथ मिलकर लड़ेगी चुनाव’

लखनऊ
राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को ऐलान किया कि वह उत्तर प्रदेश में वह समाजवादी पार्टी और अन्य छोटी पार्टियों के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं। शरद पवार ने बताया कि आगामी गोवा विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर बात कर रही है। उन्‍होंने कहा कि इस पर अभी फैसला नहीं लिया गया है। पवार ने कहा कि गोवा में बदलाव की जरूरत है और बीजेपी सरकार को बदलने की जरूरत है। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने और सपा में शामिल होने पर शरद पवार ने कहा कि 13 विधायक समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल होने जा रहे हैं।
 
पवार ने कहा, ''तृणमूल, एनसीपी और कांग्रेस के बीच चर्चा हो रही है। हमने सीटों को लेकर अपनी पसंद दी है। इस बारे में फैसला जल्‍द ही सामने आएगा।' गोवा में 14 फरवरी को वोट डाले जाने हैं। शरद पवार ने कहा कि यूपी में हम सपा और छोटी पार्टियों से चर्चा के बाद कुछ सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। पवार ने कहा, 'यूपी में मैं और अखिलेश यादव साथ प्रचार करेंगे।' बता दें, आज यूपी से राज्‍यसभा में कांग्रेस के सांसद रहे सिराज मेंहदी ने एनसीपी की सदस्‍यता ग्रहण की।
 

स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी छोड़ सपा का दामन थामा
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को एक के बाद एक कई झटके लग रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के मंत्रीमंडल से इस्तीफे के बाद सपा में शामिल होने के बाद अब बांदा जिले की तिंदवारी विधानसभा से भाजपा विधायक ब्रजेश प्रजापति ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में बीजेपी का साथ छोड़ा है। विधायक रोशन लाल वर्मा ने भी बीजेपी को अलविदा कह दिया है। अब इन दोनों विधायकों के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने और सपा में शामिल होने पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि 13 विधायक समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल होने जा रहे हैं।