कांकेर
दुर्गकोंदल शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान में खुलेआम शासन के नियमों की अवहेलना करते हुए अंग्रेजी शराब दुकान के संचालक द्वारा प्रत्येक शराब उपभोक्ता से प्रत्येक पव्वा एवं बीयर में 20 रुपए एवं 50 रुपए तक अधिक दर ले कर बेचा जा रहा है, और खुलेआम क्षेत्र के शराब उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है।
दुर्गकोंदल ब्लॉक के शिवसेना के सुखचंद्र मंडावी ने कहा कि प्रदेश सरकार से शिवसेना मांग करती है कि अविलंब दुर्गकोंदल शराब दुकान के मैनेजर, सेल्समैन को उनकेपद से हटाकर उन पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करें, अन्यथा शिवसेना आबकारी विभाग, अंग्रेजी शराब दुकान दुर्गकोंदल का घेराव करेगी एवं प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का पुतला दहन करेगी।