
रायपुर
19 साल की उम्र में देश की आजादी के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद हेमू कालाणी को सिंधी समाज के लोगों ने याद करते हुए कचहरी चौक स्थित उनकी प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कर वीर बलिदानी को आदरांजलि दी और समाज के लोगों ने युवाओं से अपील करते हुए शहीद हेमू कालाणी के बलिदानी की गाथा से प्रेरणा लें।
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बलिदानी वीर हेमू कालाणी समिति के अध्यक्ष किशोर आहूजा ने बताया कि पिछले 29 साल से राजधानी में बलिदानी हेमू कालाणी का शहादत दिवस मनाया जा रहा है। इस साल कोरोना महामारी के चलते सादगी से उत्सव मनाया गया। हर साल उनकी वीर गाथा पर आधारित नाटक का मंचन समाज द्वारा किया जाता था। इस साल प्रतिमा स्थल पर बारी-बारी से समाज के लोगों ने माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम में शदाणी दरबार के संत युधिष्ठिर लाल साहिब, आनंद पुरी गोस्वामी साहिब, साईं जल कुमार मसंद, विधायक कुलदीप जुनेजा, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, संस्था अध्यक्ष किशोर आहूजा, सहकारी बैंक के अध्य्क्ष पंकज शर्मा, शिव सिंग ठाकुर पार्षद आकाश तिवारी, पार्षद हरदीप बंटी होरा ,पार्षद सुनील छातवानी, समाजसेवी अमित जीवन, मुखी मन्नू मल पृथ्वानी, भरत पमनानी, भरत बजाज, दौलत रोहड़ा, अमर गिदवानी, राजुभाई तरवानी, हेमू कालानी समिति के त्रिलोकचंद चिमनानी, प्रेम बिरनानी, अछुमल गवरी, अमित वलेचा, चंदू माखीजा, राजकुमार सोनी, मूलचंद पृथ्वानी समेत काफी संख्या में सिंधी समाज के लोग शामिल हुए।