सौर सुजला योजना अंतर्गत जिला में अब तक 9141 हितग्राहियों को किया गया है लाभान्वित

जशपुरनगर
सौर सुजला योजना अंतर्गत जिले में अब तक 9141 हितग्राहियों के यहां कुल 9141 नग सिंचाई हेतु सोलर पंप की स्थापना की जा चुकी है। यह योजना उन सभी    कृषकों के लिए है, कि जो जल स्त्रोत होने पर भी खेतों में सिंचाई के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं कर पाते हैं, उनके लिए यह योजना कारगर सिद्ध हो रहा है। इस योजना से गरीब किसान पानी की उपलब्धता आसानी से प्राप्त कर अपनी फसलों को सिंचाई कर अधिक पैदावार होने से अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार कर एक बेहतर जीवन की ओर अग्रसर हो रहे हैं।

जैसे हितग्राही श्री जॉर्ज मिंज पिता- तरसियूस मिंज, क्षमता 03 एच.पी. सबमर्सिबल, ग्रामदृघुईटांगर, विकासखण्ड कुनकुरी द्वारा टमाटर, प्याज, आलू एवं अन्य मौसमी सब्जी पैदावार किया जा रहा है। जिसमें लगभग 40 हजार रूपए प्रति वर्ष की आमदनी कृषक द्वारा होना बताया गया। इसके अतिरिक्त 9141 हितग्राहियों द्वारा 3656.4 हेक्टेयर में सिंचाई कार्य किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में 2000 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके विरूद्व 600 पंप स्थापित किया जा चुका है।

Exit mobile version