
नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश में दो चरणों के चुनाव के बाद आज तीसरे चरण के प्रचार का आखिरी दिन है। शाम छह बजे चुनावी शोर थम जाएगा। 20 फरवरी को 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा। इस बीच आज आखिरी दिन भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस सहित सभा दलों के दिग्गज अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंके हुए हैं। अखिलेश यादव के खिलाफ करहल सीट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रचार किया।समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई ने गुरुवार को रोड शो के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ पर बयान देते समय बेशर्मी से रामायण के सुंदर कांड की व्याख्या की। उन्होंने कहा कि आज मेरी वैवाहिक वर्ष गांठ की सिल्वर जुबली है। मैंने इस मौके पर सुंदर कांड करवाया तो मेरे मित्र बोलने लगे कि सुंदर कांड क्यों करवाया, कहीं घूमने-फिरने जाते। विधायक ने कहा कि मैंने मित्रों ने कहा कि मेरी पत्नी सुंदर है और मैं कांड करता रहता हूं, इसलिए मैंने सुंदर कांड करवाया है।