नारायणपुर
पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल द्वारा शुक्रवार को स्वर्गीय अरूण चन्द्राकर की स्मृति में आफिसर्स क्लब, बैडमिंटन कोर्ट, नारायणपुर में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गिरिजा शंकर जायसवाल, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर और विशेष अतिथि के रूप में पोषण लाल चन्द्राकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, नारायणपुर और जिला नारायणपुर के बैडमिंटन खिलाड़ी उपस्थित रहे।
अरूण चन्द्राकर की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में राज्य भर से राष्ट्रीय और राज्य स्तर के लगभग 200 खिलाड़ी भाग लेंगे, जिसमें प्रमुखता से दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, धमतरी, जगदलपुर, राजनांदगांव और नारायणपुर के अधिकतर खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। यह प्रतियोगिता 17 से 19 दिसम्बर तक चलेगी, जिसका फाईलन मैच 19 दिसंबर को खेली जाएगी। यह मैच दो कैटेगरी, ओपन कैटेगरी (40 वर्ष से कम उम्र वालों के लिये) और वेटनर्स कैटेगरी (40 वर्ष और उससे अधिक उम्र वालों के लिये) में आयोजित हो रही है।