रायपुर
छत्तीसगढ़ महिला प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्यो की घोषणा की गयी । कोरबा की रश्मिदेवी सिह,कोरिया की कलावती मरकाम और बिलासपुर की ओमवती पेन्द्रो को महासचिव बनाया गया है ।
छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलो देवी नेताम ने प्रदेश कार्यसमिति की 13 सदस्यो के नाम घोषित किये। रायपुर सदरबाजार की श्रीमती आशा सोनी,अनुसुईया राय तथा रायपुर जिला अभनपुर की शकुन्तला बान्धे को स्थान देते हुए सचिव बनाया गया है । इनके आलावा श्रीमती प्रभा सिंह कंवर कलमीभाठा , सुश्री ममता कंवर कुटेश्वर नगोई,जाजगीर चापा की श्रीमती अंजू राठौर व श्रीमती विजय कुवंर, कोरिया जिला चैनपुर की शैलजा सिह,चालीश धौडा चिरमिरी जिला कोरिया श्रीमती बिन्दु दास,रायगढ जिला खरसिया की श्रीमती नैना गबेल को सचिव नियुक्त किया गया है।