रायपुर
कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण हेतु रायपुर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में स्वयंसेवी संस्थाएं सक्रिय हो गई हैं। यूनिसेफ की जिला मोबिलाइजेशन कोआॅर्डिनेटर कामिनी आठवले ने कलेक्टर सौरभ कुमार से मुलाकात कर रायपुर जिले में रोको अउ टोको अभियान की शुरूआत की।
इस अभियान में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, वी द पीपल और यूनिसेफ इंडिया के वॉलंटियर्स अपनी सेवा दे रहे हैं। अभियान के अंतर्गत टीम के वॉलंटियर चौक-चौराहों, विभिन्न कार्यालय परिसरों, बाजारों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर घूमकर लोगों को मास्क लगाने, दूरी बनाए रखने, व्यक्तिगत स्वच्छता सहित कोरोना प्रोटोकॉल के पालन की समझाइश देते हैं। वालंटियर्स यह भी लोगों को समझा रहे हैं कि जो लोग थोड़ी सी भी लापरवाही बरत रहे हैं, उन्हें समझाने का काम भी करें। अभियान का संचालन पूरे जिÞले में होगा ।