ट्रेन की गिरकर छात्रा की मौत, कोचिंग कर घर लौटने के दौरान हुआ हादसा

गया
बिहार के गया जंक्शन पर मंगलवार को मेमू ट्रेन से गिरकर गया कॉलेज की छात्रा की मौत गई। मृतक छात्रा की पहचान जहानाबाद जिले के मखदुमपुर कायमगंज की रहने वाली प्रिया के रूप में हुई है। प्रिया गया कॉलेज में पार्ट वन की छात्रा थी। केमेस्ट्री  विषय की कोचिंग कर मखदुमपुर से घर लौटने के दौरान प्रिया मेमू ट्रेन से गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Exit mobile version