रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्मों का एक गुदगुदाता चेहरा आज गुम हो गया,अभिनेता निर्देशक गायक क्षमानिधि मिश्रा का आज सुबह 8 बजे ह्दयाघात से आकस्मिक निधन हो गया। जिसे भी खबर मिली सुनकर स्तब्ध रह गए। महादेव घाट मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। कोरोनाकाल के दौरान श्री मिश्रा छालीवुड के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए काफी सक्रिय रहे। सामाजिक गतिविधियों में भी वे काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे।