सीआरपीएफ में भर्ती के लिए सुकमा पुलिस देगी नि:शुल्क प्रशिक्षण

सुकमा
सीआरपीएफ में 300 पदों पर भर्ती की जानी है, इस भर्ती के लिये सुकमा जिले के युवाओं को शारीरिक प्रशिक्षण और लिखित परीक्षा की तैयारी के लिये जिला पुलिस सुकमा द्वारा विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा। वे अभ्यर्थी जिनका चयन बस्तर फाइटर्स के लिए नहीं हो पाया है, सहित अन्य स्थानीय युवक-युवती इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।

प्रशिक्षण के लिये पंजीयन 5 से 10 सितंबर 2022 तक नवीन पुलिस अधीक्षक कार्यालय कुम्हाररास, में प्रात: 11 बजे से सांय 5 बजे तक कराया जा सकता है। उक्त पंजीयन तथा प्रशिक्षण पूर्णत: नि:शुल्क रहेगा। प्रशिक्षण के विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये हेल्पलाईन नंबर 9479192959 में संपर्क करें। पंजीयन हेतु शैक्षणिक दस्तावेज एवं फोटो अनिवार्य रूप से लावें। जारी सूचना में विशेष नोट के तहत बताया गया है कि सुकमा एसपी सुनील शर्मा के दिशा निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा चलाये जाने वाला प्रशिक्षण कार्यक्रम मात्र उक्त भर्ती हेतु रोजगार प्रशिक्षण है, पुलिस विभाग किसी भी प्रकार की नियुक्ति का दावा नही करता और ना ही इसके लिए जवाबदेह होगा।