रायपुर
कलेक्टर सौरभ कुमार के मौखिक निदेर्शानुसार मधु फर्टिलाईजर रायपुर के कृष्णा गोदाम ग्राम गिरौद, विकासखंड धरसींवा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उर्वरक स्कंध मात्रा का प्रदर्शन नहीं किया जाना, कैश मेमो में कृषक का हस्ताक्षर नहीं लिया जाना, मेनुअल वितरण पंजी का संधारण नहीं किया जाना पाया गया। कमियों के विरूद्ध कारण बताओ सूचना जारी कर 7 दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया। निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग के उपसंचालक श्री आर.के.कश्यप ,सहायक संचालक द्वय श्री यू.के.गव्हाड़े ,एम.डी.ओझा, श्री एस.के.माकवे कृषि विकास अधिकारी एवं श्रीमती अंजनी साहू उपस्थित थे।