तेज प्रताप और सुरेंद्र यादव नीतीश सरकार में बने मंत्री, अब तक 20 ने ली शपथ

नई दिल्ली
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है। जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के 30 से ज्यादा विधायक आज मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शामिल नहीं हुए हैं। आरजेडी से सबसे ज्यादा 16 मंत्री शपथ लेंगे। जेडीयू से 11 विधायकों का शपथ ग्रहण होना है। कांग्रेस से 2, हम से एक और एक निर्दलीय विधायक के मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं। राज्यपाल फागू चौहान सभी नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिला रहे हैं। विभागों का बंटवारा भी आज ही होने की संभावना

 

Exit mobile version