प्रवासी श्रमिकों के सहायता हेतु दूरभाष क्रमांक जारी

दुर्ग
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए केन्द्र एवं राज्य शासन के द्वारा सावधानियां बरतने एवं संकटापन्न व्यक्तियों की सहायता हेतु राज्यों एवं राज्य के भीतर कार्यरत प्रवासी श्रमिकों द्वारा पलायन/वापसी संबंधी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।  प्रवासी श्रमिकों /कर्मचारियों की सहायता हेतु श्रम विभाग द्वारा हेल्प लाईन सेंटर में दूरभाश क्रमांक 0771-2443809, 91098-49992 और श्रमायुक्त कार्यालय दुर्ग 0788-2320000 में संपर्क कर सकते है।

Exit mobile version