आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर दो समुदाय में तनाव

मुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खतौली के एक गांव में विवादित भूमि पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर दलित और पाल समुदाय के बीच तनाव पैदा हो गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। दोनों समुदायों के बीच झड़प के बाद जिले के प्राधिकारियों ने विवादित स्थल पर प्रतिमा स्थापित करने को मंजूरी नहीं दी। क्षेत्राधिकारी आर के सिंह के अनुसार, एहतियात के तौर पर जसोला गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रतिमा स्थापित करने के लिए अधिकारियों से अनुमति नहीं ली गई थी।