रायपुर
अनियमित वित्तीय कंपनी देव्यानी प्रापर्टी लिमिटेड के निवेशकों द्वारा जमा की गई राशि का 17 जून शुक्रवार को पं. जवाहर लाल नेहरु, मेडिकल कॉलेज, रायपुर के आॅडिटोरियम में राशि अंतरण किया जायेगा। अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी रायपुर श्री बी.बी पंचभाई ने देव्यानी प्रापर्टी लिमिटेड के निवेशकों को इसके लिए 17 जून दोपहर 1 बजे तक पं. जवाहर लाल नेहरु, मेडिकल कॉलेज, रायपुर के आॅडिटोरियम में उपस्थित होने के लिए कहा है।