नगर निगम का बजट भी महापौर गोबर से बने सूटकेस में लेकर पहुंचे सदन

रायपुर
गोबर की महत्ता अब और ज्यादा क्षेत्रों में उपयोगिता के रूप में साबित करने के लिए मान्य रूप में स्वीकार्य किया जा रहा है। अब नये टे्रंड के रूप में यह उपयोग किये जाने लगा है। बीते दिनों राज्य बजट पेश करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गोबर से तैयार सूटकेस में लेकर पहुंचे थे और आज रायपुर नगर निगम का बजट महापौर एजाज ढेबर भी गोबर से बने हुए सूटकेस में लेकर पहुंचे। मान्यता है कि गोबर से खुशहाली और समृद्धि आती है।

Exit mobile version