बिलासपुर
इस समय पूरा छत्तीसगढ़ शीतलहर की चपेट में और इसी से बचने के लिए कुछ ग्रामीण सड़क पर बैठकर अलाव जलाकर ताप रहे थे कि बलौदा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही एक ग्रमीण की मौत हो गई वहीं तीन गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्होंने उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया जहां एक को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं हादसे के बाद कार चालक फरार हो जिसकी तलाश में सीपत पुलिस लगी हुई है।
प्राप्त समाचारों के अनुसार ठंड अधिक लगने उससे बचने के लिए सीपत के कुली में रहने वाले सौंखी सिहं ठाकुर, धनपाल ठाकुर, दिनेश विश्वकर्मा, धिरेंद्र ठाकुर सुबह 6 बजे के आसपास सड़क किनारे बैठकर आग ताप रहे थे। इसी दौरान बलौदा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बैठे ग्रामीणों पर चालक ने कार चढ़ा दी। इसके बाद कार सड़क से उतरकर नाली में घुस गई और इसी का फायदा उठाकर कार चालक कार को छोड़कर वहां से फरार हो गया। ग्रामीण तत्काल घायलों को बचाने के लिए दौड़े और इसकी सूचना कुछ ग्रामीणों ने सीपत पुलिस से की। साथ ही घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही सौंखी सिंह की मौत हो गई। वहीं घायल धनपाल और दिनेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि धीरेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार को जप्त करने के साथ ही आरोपी कार तलाश की तलाश में जुट गई।