रायपुर
छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए बच्चों की आवासीय संस्थाओं में पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेजकुंवर नेताम ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बच्चों कीे सुरक्षा के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव को अनुंशसा की है।
श्रीमती नेताम ने विभाग से सभी आवासीय निजी व शासकीय संस्थाओं में बच्चों के लिए गर्म कपड़े जिसमें मोजे, ठंडे फर्श से बचने हेतु स्लीपर्स, हाफ स्वेटर, फुल स्वेटर, गर्म टोपा, मफलर, गर्म दस्तानें, शाला के गर्म वस्त्र, जैकेट आदि की पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने कहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि बच्चों के कमरों को गर्म रखने की व्यवस्था भी सुनिश्चित किया जाये। बच्चों के लिए गर्म पानी की व्यवस्था और ओढ?े के लिए पर्याप्त कंबल, रजाई हों। उन्होंने बच्चों को ठंड से सुरक्षित रखने के लिए की गई व्यवस्थाओं के संबंध में संस्थाओं की समीक्षा कर आयोग को सूचित करने कहा है।