68 उपभोक्ताओं के घरों की काटी लाइन

बिलासपुर
बिजली कंपनी ने जिले में बड़े बकायदारों से लगातार वसूली अभियान ला रहा है इसके तहत अब तक 125 उपभोक्ताओं से 28.86 लाख रुपये की वसूली भी की जा चुकी है लेकिन 68 उपभोक्ताओं ने बकाया राशि नहीं दिया तो उनकी बिजली की लाइन काट दी गई। इन लोगों से विभाग को 26.37 लाख रुपये की वसूली करना है।

बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अकेले तोरवा मंडल में 31 जनवरी से लेकर दो फरवरी तक विशेष अभियान चलाया गया, इस दौरान 31 जनवरी को 43 उपभोक्ताओं से 7.48 लाख रुपये गए। वहीं 26 उपभोक्ताओं की लाइन काटी गई। इनसे कंपनी को 6.10 लाख वसूल करना है। इसी तरह एक फरवरी को 39 उपभोक्ताओं से 9.41 लाख रुपये वसूला और इस दिन 28 उपभोक्ताओं के घरों का कनेक्शन काट दिया गया। दो फरवरी को 47 ने 11.97 लाख रुपये जमा कर कार्रवाई से बचे। लेकिन इसके बाद भी 14 उपभोक्ता ऐसे थे, जिन्होंने कंपनी की सख्ती का भी डर नहीं था, उन्होंने बकाया जमा ही नहीं किया। इन उपभोक्ताओं की लाइन काट दी गई। कंपनी का साफ कहना है कि कोरोना काल में जितनी छूट मिल गई वह पर्याप्त थे। अब किसी तरह रियायत नहीं दी जाएगी। बेहतर यही होगा की लोग बकाया जमा कर बेहतर उपभोक्ता होना साबित करें।