बिहारशरीफ
बिहारशरीफ में स्वास्थ महकमे की लापरवाही के कारण दो किशोरों को कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज दे दी गयी। इस कारण उनके परिजन किसी अनहोनी से चिंतित हैं। हालांकि, मामले का खुलासा होने के बाद किशोर को डेढ़ घंटे तक अवलोकन कक्ष में रखा गया।
बाद में स्थिति सामान्य रहने पर उन्हें घर भेजा गया। साथ ही, किसी तरह की परेशानी होने पर तुरंत मेडिकल टीम या कंट्रोल रूम से संपर्क करने को कहा गया है।बिहारशरीफ प्रोफेसर कॉलोनी निवासी दो किशोरों ने वैक्सीनेशन के लिए रविवार को स्लॉट बुक करायी थी। इसमें आईएमए हॉल में कोवैक्सीन टीका लेने की सूचना दी गयी। इसके बाद दोनों किशोर सोमवार को वहां पहुंचे। उनकी उम्र 17 साल के आसपास है। कागजी प्रक्रिया पूरी कर टीका लगवाया। इस दौरान उसे और उसके भाई को कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड वैक्सीन लगने का पता चला। किशोर के पिता प्रियरंजन कुमार ने बताया कि यह स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही है।
·
ताज्जुब तो यह है कि किशोर को कोविशील्ड की डोज दी गयी। जबकि, उसके मोबाइल पर कोवैक्सीन डोज लेने की सूचना दी गयी थी। यानि प्रमाणपत्र के अनुसार किशोर को 28 दिन के बाद दूसरी डोज लेनी होगी। जबकि, हकीकत में युवक को 84 दिन बाद दूसरी डोज लगेगी। सीएस डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी मिली है।