खाद्यमंत्री ने विभाग के अधिकारियों को ग्राम चुनचुना पुनदाग में चार माह के राशन के भंडारण के दिए निर्देश

अंबिकापुर

गुरुवार की शाम को अस्वस्थ होने के कारण खाद्य मंत्री खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत को मिशन अस्पताल में भर्ती किया गया था, जैसे वे ठीक हुए उन्होंने ने बलरामपुर जिला कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने उनसे मुलाकात की और ग्राम चुनचुना पुनदाग की भौगोलिक स्थिति में बारे में अवगत कराया। इस पर खाद्य मंत्री ने खाद्य विभाग के उच्च अधिकारियों को वहां बारिश से पूर्व चार माह के राशन के भंडारण के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने खाद्यमंत्री के संज्ञान में बात लाते हुए कहा कि ग्राम चुनचुना पुनदाग सुदूर दुर्गम गाँव है और उसकी भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि यह तेज बारिश में मुख्यमार्ग से कट जाता है। ऐसी स्थिति में अक्सर आवागमन न होने से खाद्यान्न की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस समस्या का तुरंत समाधान निकालते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने खाद्य विभाग के उच्च अधिकारियों को आगामी चार माह के खाद्यान्न के भंडारण के निर्देश दिए। साथ ही वहाँ कि व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कहा ताकि हितग्राहियों को बरसात में किसी तरह की समस्या न हो।