गर्मी दिखाने लगा है असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

रायपुर
प्रदेश में इन दिनों लगातार बढ़ती गर्मी से लोग हलाकान हो गए हैं। दोपहर की चिलचिलाती धूप अब चुभने लगी है और गर्मी बढ़ गई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। औसतन पारा 42 से 44 के बीच बना हुआ है। कुछ जगहों पर कल देर शाम हल्की बूंदाबांदी व अंधड़ जरूर चली लेकिन तापमान पर इसका कोई नियंत्रण नहीं दिखाया। राजधानी रायपुर सेत तराजनांदगांव, बेमेतरा, दुर्ग और कबीरधाम में लू के आसार आज नजर आए।