लखनऊ
कोविड संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लखनऊ के डीएम ने सरकारी और निजी अस्पतालों के अधिकारियों की बैठक बुलाई। इस दौरान अन्य बड़े अस्पतालों को कोविड वार्ड शुरू करने के निर्देश दिए गए। साथ ही अस्पतालों में भर्ती होने वाले कोविड रोगियों की रोजाना उनके परिवारीजनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कराने के निर्देश भी जारी किए।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के बाद डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि अस्पतालों को अपने संस्थान में सख्ती से कोविड निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। उनसे कहा गया है कि खुद को सुरक्षित रखते हुए उपचार करें। सभी अस्पतालों में फ्लू क्लिनिक दोबारा शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। जिस तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है उसे देखते हुए सभी अस्पताल कोविड वार्ड, बेड और मानव संसाधन के पर्याप्त इंतजाम कर लें।
बैठक में सरकारी अस्पतालों के प्रबंधन ने बताया कि अगले चार दिनों में कोविड वार्ड तैयार कर लेंगे। सहारा, मेदांता और चंदन अस्पतालों ने बताया कि दो दिनों में उनके संस्थानों में कोविड वार्ड शुरू हो जाएंगे। डीएम ने सभी अस्पतालों के नियंत्रण कक्ष को कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर से जोड़ने का निर्देश भी दिया। साथ ही जिन अस्पतालों में सीसीटीवी नहीं लगे हैं वहां लगवाने को भी कहा है।