बविवि के सभी कॉलेजों में दाखिले की अंतिम तारीख 10 जुलाई

जगदलपुर
बस्तर विश्वविद्यालय के अंर्तगत सभी कॉलेजों में दाखिले के लिए आॅनलाइन फॉर्म भरने की तारीख 30 जून तय की थी, अब इसे बढ़ाकर छात्रों को अतिरिक्त दस दिन का समय दिया गया है। छात्र अब कॉलेजों में दाखिले के लिए 10 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे।

अभी कॉलेजों में दाखिले के लिए आॅनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद मेरिट के आधार पर कॉलेज टॉपर सूची जारी करेंगे। इस बार सरकारी कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी जैसे संकायों में प्रवेश के लिए इन संकायों •े लिए करीब 20 हजार आवेदन आ चुके हैं। ऐसे में इस बार सरकारी कॉलेजों में प्रवेश •े लिए कटआॅफ करीब-करीब सभी संकायों में 80 प्रतिशत •े ऊपर जाने की उम्मीद है। अभी दाखिले के लिए सबसे ज्यादा आवेदन पीजी कॉलेज में पहुंचे हैं। यहां की 750 सीटों के मुकाबले करीब 04 हजार आवेदन पहुंचे चुके हैं। इन चार हजार आवेदन में बीए, बीकॉम और बीएससी में दाखिले के लिए 90 प्रतिशत आवेदन आए हैं।