रंग-गुलाल, पिचकारी की खरीदी से बाजार हुआ रंगीन

रायपुर
दो साल कोरोना के चलते होली का त्यौहार फीका था इसलिए बाजार से रौनक भी गायब थी। लेकिन इस बार पूरी मस्ती में होली मनाने के मूड में हैं लोग,वहीं एक तबका अभी भी कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए होली से दूर है। राजधानी का बाजार आज रंग-गुलाल की खरीदी से पूरी तरह रंगीन रहा,बच्चों में उत्साह दिखा। गोलबाजार,हलवाईलाइन,आमाबाजार से लेकर चौक चौराहों पर दुकानें सजी हुई हैं।

राजधानी रायपुर समेत आसपास के लगभग हर शहर में होली के बाजार में इस बार रौनक थोड़ी अलग है। बीते 2 सालों में कोविड-19 के असर की वजह से होली का रुझान बाजारों में कम देखने को मिल रहा था। मगर इस बार रंग और पिचकारी की खरीदारी लोग कर रहे हैं। बच्चों को लेकर महिलाएं भी बाजार में खरीदी करती नजर आई, रायपुर शहर में आजाद चौक आमापारा, संतोषी नगर, टाटीबंध, राठौर चौक और गोल बाजार जैसे इलाकों में होली का बाजार सजा है।

होली के बाजार में इस बार पुष्पा फिल्म से जुड़ी टीशर्ट काफी ट्रेंड में है। सफेद टीशर्ट में एक्टर अल्लू अर्जुन की तस्वीर है। फिल्म के मशहूर डायलॉग में झुकेगा नहीं होली खेलेगा इस तरह की बातें लिखी हैं। छत्तीसगढ़ में रंग पिचकारी गुलाल, हेयर विग का करीब 2 से ढाई करोड़ के आसपास का कारोबार होने का अनुमान है।