रायपुर
छत्तीसगढ़ शासन की सुराजी गांव योजना के गरूवा घटक के तहत पशुधन के संरक्षण और संवर्धन के लिए राज्य के गांवों में गौठानों का तेजी से कराया जा रहा है। इस योजना तहत गांवों में अब तक 8349 गौठानों का निर्माण कराया जा चुका हैं, जहां डे-शेल्टर के रूप में पशुधन के देखरेख चारे एवं पानी का नि:शुल्क प्रबंध किया गया है। जनवरी माह अंत तक राज्य में सक्रिय गौठानों की संख्या 8084 थी, जो अब बढ़कर 8349 हो गई है। फरवरी माह में राज्य में 301 गांवों में नये गौठानों का निर्माण किया गया है।
सुराजी गांव योजना के तहत राज्य शासन द्वारा प्रथम चरण में राज्य के सभी ग्राम पंचायतों में गौठान निर्माण और वहां पशुओं के बेहतर प्रबंधन के साथ-साथ ग्रामीणों को आयमूलक गतिविधियों से जोड?े के लिए आजीविका ठौर रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क विकसित किए जा रहे हैं। गौठान से जुड़ी समूह की महिलाएं कम्पोस्ट खाद के उत्पादन सहित अन्य आयमूलक गतिविधियों के माध्यम से स्वावलंबन की ओर तेजी से अग्रसर हैं। राज्य में अब तक 10,591 गौठानों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। जिसमें से 8349 गौठान निर्मित एवं संचालित हो रहे हैं। अभी 1752 गौठानों का निर्माण जारी है जबकि 490 गौठान निर्माण शुरू किए जाने की प्रक्रिया में हैं।