लखनऊ
उत्तर प्रदेश में आज से संशोधित बिजली की दरें लागू हो रही हैं। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग की ओर इस बाबत 23 जुलाई को जानकारी दी गई थी। नियामक ने 23 जुलाई को नई बिजली दरों को घोषित किया था। अच्छी बात यह है कि जो उपभोक्ता 100-500 यूनिट तक बिजली की खपत करते हैं उन्हें सस्ती बिजली का लाभ मिल सकता है। नई दरों के मुताबिक 300 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने वालों को अधिकतम 6.50 रुपए प्रति यूनिट का चार्ज देना होगा, जोकि पहले 7 रुपए था। घरेलू बिजली की अधिकतम दर 6.50 रुपए प्रति यूनिट रखी गई है।
वहीं ग्रेटर नोएडा में बिजली दरों की बात करें तो यहां पर 10 फीसदी की कमी की गई है। घरेलू बिजली की दर यहां भी 6.50 रुपए प्रति यूनिट रखी गई है। 300 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने वालों को नई दरों के अनुसार 6.50 रुपए प्रति यूनिट देना होगा। वहीं 151-300 यूनिट तक की खपत करने वालों को 6 रुपए प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा। 101 से 150 यूनिट तक की बिजली इस्तेमाल करने वालों को 5.50 रुपए प्रति यूनिट देना होगा। वहीं 100 यूनिट से नीचे बिजली की खपत करने वाले बीपीएल परिवारों को 3 रुपए प्रति यूनिट से बिल देना होगा। जबकि यह पहले 3.35 रुपए था।