सीतापुर
छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री व सीतापुर विधायक अमरजीत भगत ने, सीतापुर विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए एक टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है।
जनता को किसी भी प्रकार की तकलीफ न हो, इसलिए यह हेल्पलाइन नंबर मंत्री भगत के द्वारा जारी किया जा रहा है। आप दिए गए नंबर (18005727937) पर कॉल करके अपनी समस्या के बारे में बता सकते हैं, इसके निराकरण के लिए यथोचित कार्यवाही की जाएगी
आपको बता दे कि मंत्री अमरजीत भगत लगातार जनता की समस्या सुन रहे है व उनका तत्काल निराकरण कर रहे है। अब मंत्री भगत ने एक टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर जारी कर दिया है, जिसमे ट्रांसफार्मर, नाली, बिजली, मजदूरी जैसे कई समस्याओं पर तत्काल निराकरण किया जा रहा है। अब तक दर्जनों से ज्यादा समस्याओं का निवारण हो चुका है।