हरदोई
हरदोई के ग्रामीण इलाके में भी पढ़ी लिखी बेटियां अब अपने भाग्य का फैसला लेने में सक्षम होती नजर आ रहीं हैं। इलाके के एक गांव में धूमधाम से आई एक बारात को दुल्हन ने बैरंग लौटा दिया। वैवाहिक रस्मों के दौरान बेटी ने दूल्हे को नशे में टुन्न देखा तो शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद हुई पंचायत में भी बात नहीं बनी। दूसरी तरफ ग्रामीणों ने भी दुल्हन के फैसले को जायज बताया।
इलाके की ग्राम पंचायत गौरीफर्खुद्दीन के एक मजरे में किसान परिवार की एक बेटी का विवाह उन्नाव जनपद के कन्हौआ गांव निवासी एक सजातीय युवक से तय हुआ था। शनिवार को बारात भी धूमधाम के साथ गांव आई। यहां दुल्हन के परिजनों ने भी बारात का अच्छे से स्वागत किया। द्वारचार की रस्म पूरी होने के बाद जब जयमाला के समय दुल्हन स्टेज पर आई तो उसने अपने होने वाले जीवनसाथी को नशे में देखा। इसके बाद उसने सबके सामने नशेड़ी दूल्हे से शादी करने को मना कर दिया।
दुल्हन के तेवर देख वरमाला थामे दूल्हा सन्न रह गया। रिश्तेदारों ने भी बात को सुलझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन दुल्हन ने इरादा नहीं बदला। उसने कहा कि नशेड़ी से शादी करेगी तो जीवन नर्क हो जाएगा। पूरी रात चली पंचायत के बाद रविवार को बारात बिना डोली के ही लौट गई। दुल्हन के इस कदम को देख गांव में सभी उसकी तारीफ में कसीदे पढ़ते नजर आये।