बहराइच
बहराइच में एक फूस के घर में भोजन बनाते समय चिनगारी निकलने से आग लग गई। घर में अकेली वृद्धा आग में फंसकर जिंदा जल गई। लोगों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया है। इस अग्निकांड में लगभग एक लाख की सम्पत्ति भी जलकर नष्ट हुई है।
फखरपुर थाने के नकौड़ी शाहपुर में शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे दयानंद शुक्ल पुत्र छेदू लाल की 60 वर्षीय पत्नी निर्मला उर्फ चंद्रावल घर में अकेली थी। भोजन बनाते समय चिनगारी निकलने से झोपड़ी में आग लग गई, हवा पाकर आग भड़क उठी। आग में फंसकर निर्मला उर्फ चंद्रावल की झुलस कर मौत हो गई। आग लगी देख लोग शोर मचाते हुए दौड़े, किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया। घर में रखा कोई भी सामान नहीं बचाया जा सका। घर से वृद्धा का कंकाल मिला है। जानकारी मिलते ही राजस्व लेखपाल मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने तहसील मुख्यालय को अग्निकांड की रिपोर्ट भेजी है। एसएचओ वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि जली हुई वृद्धा का अवशेष को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है।