
पटना
पटना में बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत पैदा कर दिया। युवक को चार गोलियां लगी है। घटना चौक थाना क्षेत्र के कौवाखोह बगीचे का है। घायल युवक की पहचान रंजीत चौधरी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से उसे बहादुरपुर में एक प्राइवेट हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि रंजीत चौधरी कौवाखोह का निवासी है। अपने ही इलाके में वह मॉर्निंग वॉक कर रहा था। उसी समय एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। युवकों ने उनी कपड़ों से अपना चेहरा ढका हुआ था। रंजीत के पास पहुंचकर बाइक पर पीछे बैठे अपराधी ने उसपर फायरिंग शुरू कर दिया। बचने के लिए रंजीत भागने लगा लेकिन इसी बीच एक के बाद एक उसे चार गोलियां मार दी गयी। आवाज सुनकर लोग जुटे तबतक अपराधी फरार हो चुके थे। रंजीत पर जानलेवा हमला का कारण अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है।
घायल रंजीत चौधरी के परिजन भी कुछ नही पता बता रहे हैं। खासकर गोली मारे जाने के कारणों को लेकर कुछ नही बता रहे हैं। परिजनों ने गोली मारने वालों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग प्रशासन से किया है। इधर स्थानीय थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता ने जल्द हीं कांड को सॉल्व कर लेने का दावा किया है। उन्होनें कहा है कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज खंगाले जा रहे हैं। उनसे कोई सुराग अवश्य मिलेगा। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, घायल रंजीत चौधरी एक हत्याकांड में चार्जशीटेड है। इसी इलाके में शंकर पटेल नामक व्यक्ति की हत्या की वारदात हुई थी। इधर पटना सिटी के लोग इस वारदात के काफी नाराज हैं। लोगों का कहना है कि इलाके में आपराधिक वारदातों की घटना काफी बढ़ गयी है। आए दिन कोई न कोई वारदात होती रहती है। घायल युवक की पहचान चौक थानाक्षेत्र के कौवाखोह निवासी रंजीत चौधरी के रूप में की गई है. किस कारण से युवक पर जानलेवा हमला किया गया, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. बताया जाता है कि रंजीत चौधरी अपने घर से थोड़ी दूर स्थित कौवाखोह बगीचे में मॉर्निंग वॉक कर रहा था, इसी दौरान बाइक पर सवार अपराधियों ने उसे घेरकर अंधाधुंध फायरिंग की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.