फिर मथुरा-वृन्दावन कैसे छूट जाएगा, रामंदिर और विश्वनाथ धाम का उदाहरण देकर CM योगी का ‘जय श्रीकृष्ण’

 लखनऊ

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में सबही पार्टियां वोटर्स को रिझाने में लगी है। इस बीच बुधवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब अयोध्या में श्री राम का मंदिर बन रहा है और काशी में भगवान विश्वनाथ के मंदिर का निर्माण हो रहा है तो मथुरा-वृंदावन कैसे छूट जाएगा।

सीएम योगी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा,  'भारत की अस्मिता और सनातन आस्था के मानबिंदुओं के सम्मान व अपने अतीत की गौरवशाली परंपरा की पुनर्स्थापना भाजपा का ध्येय है।  अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर और काशी में भगवान विश्वनाथ का भव्य धाम बन रहा है।  फिर मथुरा-वृंदावन कैसे छूट जाएगा!'

    भारत की अस्मिता और सनातन आस्था के मानबिन्दुओं के सम्मान व अपने अतीत की गौरवशाली परम्परा की पुनर्स्थापना भाजपा का ध्येय है।

    अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर और काशी में भगवान विश्वनाथ का भव्य धाम बन रहा है।     फिर मथुरा-वृन्दावन कैसे छूट जाएगा!