पांच दिवसीय सप्ताह-समय बदलने तृतीय वर्ग कर्मचारियो ने प्रदर्शन किया

रायपुर
छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा राज्य में शासकीय कार्यालयों के संचालन हेतु 8 फरवरी  मंगलवार को जारी निर्देश 5दिवसीय कार्य सप्ताह को वापस लेने के लिये तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने प्रर्दशन किया जिलों में कर्मचारियों को प्रात: 10 बजे उपस्थित न होने के कारण नोटिस जारी करने, लाल स्याही से क्रांस लगाने व अनुशासनात्मक कार्यवाही से शासकीय सेवकों में व्यापक आक्रोष व्याप्त है। कार्यालय अवधि 10 बजे के स्थान पर यथावत 10.30 बजे रखने, संध्या समय 5.30 के स्थान पर 6 बजे करने की मांग करते हुए राजधानी के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। 5 दिवसीय सप्ताह वापस लेने की भी मांग मुख्यमंत्री से की गई।

छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष विजय कुमार झा एवं जिला शाखा अध्यक्ष इदरीश खॉन ने बताया है प्रदेश के शासकीय सेवकों की प्रमुख मांग लंबित 14 प्रतिशत् मंहगाई भत्ता व केन्द्रीय कर्मचारियों की भॉति 7 वें वेतनमान के तहत गृहभाड़ा भत्ता के लिए निरंतर कर्मचारी आंदोलनरत है। किंतु उन मांगों के लिए वित्त विभाग व सामान्य प्रशासन विभाग रूचि नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री की धोषणा व उनकी मंशा के विपरीत कर्मचारियों की उत्पादकता बढ़ाने के बजाय 10 प्रात: कार्यालय बुलाकर घटाने की दिशा में आदेश प्रसारित कर दिया गया है। संघ का आरोप है कि आदेश जारी करने के पूर्व कर्मचारी संगठनों से चर्चा की जाती तो यह समस्या उत्पन्न नहीं होती। प्रात: 10 बजे कार्यालय आने से खाना बनाने, खाना खाने का समय नहीं रहता, बच्चों व बुजुर्गो की व्यवस्था कर महिलाों को कार्यालय आने में 10 बजे से विलंब होना स्वाभाविक है। इसलिए मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल से मांग की गई है कि काार्यालय प्रारंभ होने का समय यथावत रखा जावें। कर्मचारी सुबह 10 बजे आ भी जावेगें तो जिस जनता का काम है वह नहीं आ पावेगा तो भी इसका जनहित में औचित्य नहीं रहेगा। कल की धोषणा के अनुरूप समय परिवर्तन आदेश संशोधित कर, पूर्ववत् समय रखने का आदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी न किए जाने व अनेक जिलों में अधिकारियों द्वारा कार्यवाही करने से नाराज कर्मचारियों ने राजधानी के पंडरी रोड स्थित लोक स्वास्थ यॉत्रिकी कार्यालय में भोजनावकाश में प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के प्रांताध्यक्ष विजय कुमार झा, प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष अजय तिवारी, महामंत्री उमेश मुदलियार, जिला शाखा अध्यक्ष इदरीश खॉन, सुरेन्द्र त्रिपाठी, विमल चंद्र कुण्डू आलोक जाधव, ने किया। संध के प्रांतीय सचिव विश्वनाथ ध्रुव, सी.एल.दुबे, संजय शर्मा, नरेश वाढ़ेर, रामचंद्र ताण्डी, कुंदन साहू, रविराज पिल्ले, सुंदर यादव, दिनेश मिश्रा, राजू गवई, के.आर.वर्मा, प्रदीप उपाध्याय, भजन बाध, टार्जन गुप्ता, प्रवीण ढिड़वंशी, अतुल दुबे, श्रीमती शीला बैस, श्रीमती श्वेता टण्डन, श्रीमती लता देवॉगन, श्रीमती माया यादव, श्रीमती पिंकी ठाकुर आदि नेताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से माग की है कि तत्काल 10 बजे के स्थान पर 10.30 बजे से 6 बजे तक आदेश जारी करने सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करेंगें।

Exit mobile version