तेंदुआ खाल के साथ तीन गिरफ्तार

धमतरी
सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में तेंदुआ की खाल को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे तीन युवकों को धमतरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने मोटर साइकिल व तीन नग मोबाइल को भी जप्त किया।

एसडीओपी नगरी मयंक रणसिंह, थाना प्रभारी नगरी ने बताया कि नगरी से धमतरी रोड में स्थित ग्राम डोंगाडुला तिराहा के पास मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में तेंदुआ की खाल रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहे बुद्धराम (45) गाजीमुड़ा थाना शोभा जिला गरियाबंद, धनसाय नेताम (34) भीरागांव थाना सिहावा जिला धमतरी व बंशी लाल मरकाम (45) शीतलापारा शोभा थाना शोभा जिला गरियाबंद को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से एक वन्य प्राणी तेंदुआ का खाल, मोटर साइकिल व तीन नग मोबाइल को जप्त किया। तीनों आरोपियों के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया।