चिरमिरी को पर्यटन स्थल के नाम से बढ़ावा देनेभुकभुकी व भण्डारदेई में 50 एकड़ भूमि पर होगा निर्माण
कोरिया/चिरमिरी
नगर निगम चिरमिरी के पास ग्राम पंचायत भुकभुकी में 50 करोड़ की लागत से बनने वाले एडवेंचर पार्क की चिह्नित जमीन का जायजा लिया गया। कलेक्टर श्यामलाल धावड़े के निर्देश पर नगर पालिक निगम,वन विभाग, एरिटेशन विभाग, एसईसीएल एजेंसी सहित मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल,महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, सभापति गायत्री बिरहा, नगर निगम के निर्वाचित पार्षद,मनोनीत पार्षद के साथ रायपुर से इस बड़े प्रोजेक्ट को जमीनी स्वरूप देने वाले आर्किटेक्ट ने गोदरिपारा के लाल बहादुर शास्त्री मैदान से लेकर पहाड़ के नीचे भुकभुकी ग्राम तक ड्रोन कैमरे की मदद से हर स्थल का जायजा लिया।
जायजा लेने वाली टीम ने बताया की इस स्थान पर बिना किसी प्राकृतिक सुंदरता को नुकसान पहुचाए इसे जमीनी रूप दिया जाएगा, जिससे शहर को भी इस बड़े प्रोजेक्ट के नाम से एक अलग पहचान मिलेगी। जमीनी स्तर का जायजा लेने पहुंची प्रशासनिक टीम ने जानकारी देते हुए बताया की बस एक माह के अंतराल में इस बड़े प्रोजेक्ट को जमीन पर लाने का काम किया जाएगा जो आने वाले समय में अपना पूर्ण रूप और अपनी पहचान देगा। प्रशासनिक टीम में उपस्थित अधिकारियों ने बताया की। कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम खडगवां से प्रस्तावित भूमि के संबंध में जानकारी लेकर सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज साझा कर दिए गए है। साथ ही मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया की ग्राम भुकभुकी स्थित जलाशय की गहराई एवं सिंचाई पर विस्तार से चर्चा कर जानकारी और दस्तावेज विभागीय स्तर पर साझा किये जा चुके है। मौके पर मौजूद मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया की इस बड़े प्रोजेक्ट एडवेंचर पार्क के अनुरूप संचालित की जाने वाली गतिविधियों पर भी उपस्थित अधिकारियों से चर्चा की जा चुकी है जो आने वाले समय में आप सभी के सामने होगा जो शहर को एक अलग पहचान देगा।
बहरहाल राज्य के मुखिया की घोषणा अनुरूप इस बड़े प्रोजेक्ट को स्थापित करने के लिए डीएमएफ से एडवेंचर पार्क बनाने करीब एक करोड़ राशि आवंटित कर दी गई है। जिसकी निर्माण एजेंसी नगर निगम चिरमिरी को बनाया गया है। प्रोजेक्ट के तहत करीब 50 एकड़ भूमि में संभाग का सबसे बड़ा पार्क विकसित करने का प्रस्ताव बनाया गया है। जिसमें आॅक्सीजोन पार्क, ट्रैकिंग, पैरा ग्लाइडिंग, रिजॉर्ट बनाने की तैयारी है। करीब एक साल पहले प्रशासनिक व फॉरेस्ट अफसरों ने गोदरीपारा के तराई स्थित ग्राम भुकभुकी, भंडारदेई में सर्वे कर स्थल मार्किंग कराई थी जो अब जल्द ही निर्माण होता दिखाई देगा जिससे चिरमिरी सहित पुरे जिले को एक अलग पहचान मिलेगी।