अमृत महोत्सव में दपूम रेलवे के 75 रेलवे स्टेशनों में वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा

रायपुर
संपूर्ण भारत वर्ष में स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, रायपुर व नागपुर मंडलों के द्वारा बुलेट मोटर सायकिल से तीनों रेल मंडलो में रुट प्लान के अनुसार सम्पूर्ण दपूम रेलवे के चयनित 75 रेलवे स्टेशनों में मोटर सायकिल रैली का आयोजन किया गया।

इसी कड़ी में 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान दपूम रेलवे के चयनित 75 रेलवे स्टेशनों में वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है, यह अभियान 15 अगस्त, 2022 तक वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण की महत्ता एवं पर्यावरण संरक्षण में एक जागरूक संगठन की तरह अपनी भूमिका को जिम्मेदारी पूर्वक निभाने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में लगातार वृक्षारोपण एवं पर्यावरण से संबंधित अनेको कार्यक्रम आयोजित किये जाते है।

यह वृक्षारोपण का कार्यक्रम दपूम रेलवे के 75 रेलवे स्टेशनों के स्टेशन परिसर, रेलवे कालोनियों, पार्क, शेड्, डिप्पों, तालाबों अत्यादि में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में यह अभियान चलाया जाएगा। यह वृक्षारोपण अभियान दपूम रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के 35 रेलवे स्टेशनों, रायपुर रेल मंडल के 15 रेलवे स्टेशनों एवं नागपुर रेल मंडल के 25 रेलवे स्टेशनों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। बाकी रेलवे स्टेशनों में भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम हर साल होता है।

बिलासपुर रेल मंडल के बालपुर, दाघोरा, जमगा, रायगढ़, भूपदेवपुर, कोरबा, मड़वारानी, कोठारी रोड, बालपुर हाल्ट, चांपा, नैला, अकलतरा, कोतमी सोनार, जयरामनगर, उसलापुर, करगी रोड, खोगसरा, कोठरी, पेन्ड्रा रोड, जैतहरी, कोतमा, बिजुरी, मनेद्रगढ़, वेकेंटपुर रोड, अम्बिकापुर, अननुपूर, अमलाई, बुढ़ार, शहडोल, मुदरिया, उमरिया, चंदिया रोड, विलायत कलाँ रोड, रुपौंड एवं झलवारा रेलवे स्टेशनों में विशेष अभियान चलाया जाएगा।

रायपुर रेल मंडल के बिल्हा, निपनिया, भाटापारा, हथबंध, तिल्दा, देव बलोदा चरोदा, डबल्यूआरएस कॉलोनी, दुर्ग, भिलाई नगर, भिलाई पावर हाउस, भिलाई, कुम्हारी, गुदुम, केउटी, भानूप्रतापुर रेलवे स्टेशनों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। नागपुर रेल मण्डल के डोंगरगढ़, गंगाझारी, रसमरा, कटंगी, छिंदवारा, भंडारखूँद, भंडारा रोड, तिरोडी, ब्रह्मपुरी, वड़ेगांव, रजोली, आमगाँव, मुरहीपार, नैनपुर, राजनंदगाव, सावनेर, कोका, गोबरवाही, नागभीड़, वडसा, अजुर्नी, तुमसर रोड, कन्हान जंक्शन, बोरतलाव, कामटी रेलवे स्टेशनों में वृक्षारोपण अभियान चलाया जायेगा।