कोरबा एवं अमृतसर के मध्य त्रि-साप्ताहिक ट्रेन अब सप्ताह में 4 दिन चलेगी

रायपुर
रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल से होकर जाने वाली 18237 / 18238 कोरबा-अमृतसर त्रि – साप्ताहिक ट्रेन की सुविधा सप्ताह में 3 दिन मिल रही है। इस गाड़ी का परिचालन विस्तार करके सप्ताह में 4 दिन किया गया हैं। गाड़ी संख्या 18237 कोरबा – अमृतसर ट्रेन कोरबा से  17 फरवरी से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को चलेगी ।इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर – बिलासपुर ट्रेन अमृतसर से  19 फरवरी से प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को चलेगी ।