कानपुर
अपने घर में 194 करोड़ रुपए कैश रखने वाला इत्र कारोबारी पीयूष जैन महज 15 लाख रुपये का इनकम टैक्स रिटर्न भरता था। पत्नी का आईटीआर भी केवल 8 लाख रुपये का था। उसकी फर्म ओडोकैम इंडस्ट्रीज का टर्नओवर भी महज 7 करोड़ निकला है। पीयूष न सिर्फ सादगी की दिखावा करता था बल्कि आयकर विभाग की नजरों में बचने के लिए भी एक सरकारी या बैंक अफसर के बराबर आय दिखाता था। उसके आनंदपुरी स्थित आवास से मिले नोटों के बंडल में 500 और 2000 के अलावा 100 के नोट भी बड़ी संख्या में हैं। सौ की नई करेंसी की गड्डियां एक हजार से भी ज्यादा हैं। कन्नौज स्थित उसके पैतृक आवास में मिली 17 करोड़ की नकदी में बड़ी संख्या में दस की गड्डियां भी हैं।
पिता विदेश रहते थे, छह साल पहले लौटे
पीयूष के पिता महेश चंद जैन लंबे समय से विदेश में रह रहे थे। वर्ष 2015 में वह भारत लौटे और कन्नौज स्थित आवास में रह रहे थे। उनका इनकम टैक्स रिटर्न भी लगभग 14 लाख रुपये का था। कन्नौज का घर पिता के नाम है जबकि कानपुर का मकान कल्पना जैन के नाम है। कन्नौज स्थित उसके गोदाम से जांच विंग को 45 तरह का कच्चा माल है। किसी भी माल के साथ न तो बिल है और न ही किसी तरह के दस्तावेज। यही वजह थी कि ब्योरा तैयार करने में टीम को काफी समय लग गया।