रायपुर
आईपीएल मैच जब से शुरू हुआ है तब से सटोरिए सक्रिए हो गए और पुलिस भी इनको पकड?े के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत रविवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर न्यू राजेंद्र नगर पुलिस ने महावीर नगर के जय हिंद कालोनी में स्थित एक मकान में दबिश दिया जहां से पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के भोपाल के रहने वाले दो सटोरियों को गिरफ्तार किया जिनके पास से पुलिस ने चार नग मोबाइल फोन, एक कैल्कुलेटर, 4600 रुपये नकदी समेत लाखों रुपये के सट्टे के हिसाब को जप्त किया। दो सटोरिए रिश्तेदार के मकान को किराए में लिया था और सट्टे के कारोबार का संचालन कर रहे थे।
रविवार को एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के महावीर नगर के जय हिंद कालोनी स्थित एक मकान में दबिश दी। जहां आइपीएल मैच के दौरान आइलाइन सट्टा का संचालन किया जा रहा था। मकान में दो आरोपी जो मोबाईल फोन के माध्यम से क्रिकेट मैच के दौरान आनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन कर रहे थे। पूछताछ के दौरान सटोरियों ने अपना नाम अजय पिरयानी और गिरीश साथवानी मूल निवासी भोपाल का होना बताया। जो महावीर नगर स्थित अपने एक रिश्तेदार के मकान में रहकर सट्टा का संचालन कर रहे थे। फिलहाल आरोपियों के पास से चार नग मोबाइल फोन, एक कैल्कुलेटर, 4600 रुपये नकदी समेत लाखों रुपये के सट्टे का हिसाब बरामद किया गया। बहरहाल आरोपितों के खिलाफ न्यू राजेन्द्र नगर थाना में अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।