बिलासपुर। रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक महिला श्रमिक व हाईकोर्ट कर्मचारी की मौत हो गई। वहीं आठ श्रमिक इस हादसे में घायल हो गए। लिंक रोड में नाबालिग ने मजदूरों पर कार चढ़ा दी, वहीं हाईकोर्ट के पास ट्रेलर ने हाईकोर्ट कर्मी को कुचल दिया। दोनों ही मामले में पुलिस ने वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लिंक रोड स्थित विवाह भवन के सामने निर्माण कार्य चल रहा है। रविवार की सुबह से यहां पर श्रमिक अपने काम में लगे हुए थे। दोपहर 12 बजे के करीब तेज रफ्तार कार के चालक ने सड़क किनारे काम कर रहे श्रमिकों पर कार चढ़ा दी। हादसे के बाद अनियंत्रित कार सड़क में ही पलट गई। दुर्घटना में एक महिला श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई है। आठ श्रमिक घायल हैं। जिसमें चार महिलाएं हैं। इधर रायपुर रोड में हाई कोर्ट के पास तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई।
बाइक सवार हाईकोर्ट का कर्मचारी बताया जा रहा है। हादसे के बाद ट्रेलर का चालक चलती गाड़ी से कूदकर भाग निकला। इससे ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। घटना की सूचना पर चकरभाठा पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ट्रेलर को जप्त कर चालक की तलाश में जुट गई है।