उदयाचल ने सम्मानित किया कलाकारों व साहित्यकारों को

राजनांदगांव
शहर की प्रतिष्ठित एवं सेवाभावी संस्था उदयाचल द्वारा अपने 53 वें स्थापना दिवस के अवसर पर कला साहित्य संगीत खेल व अन्यान्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वालों का सम्मान कर एक नया आयाम स्थापित किया है। विगत कई वर्षों से उपरोक्त क्षेत्र में लोगों का सम्मान करते आ रही उक्त सेवा भावी संस्था द्वारा इस वर्ष 2021 में साहित्य के क्षेत्र में प्रतिष्ठित श्रद्धेय नंदूलाल चोटिया सम्मान पदमलोचन शर्मा 'मुंहफटझ् को दिये जाने सहित संगीत साधक एवं उत्कृष्ट कला धर्मी ठा. हीरासिंह गौतम सम्मान लोक गायक महादेव हिरवानी को दिये जाने तथा खेल के क्षेत्र में तीरंदाजी गुरू हीरू साहू (सिंघोला)व कोरोना संकट काल में वनाचल क्षेत्रों में जाकर लोगों की सेवा करने वाले पूर्व महापौर विजय पांडे के सुपुत्र तथागत पांडे को नगर गौरव सम्मान सहित अन्यान्य समाज सेवी संस्थाओं को सम्मानित किये जाने पर छत्तीसगढ़ साहित्य समिति के समस्त कवि/ साहित्यकारों एवं लोक कला धर्मियों ने हर्ष व्यक्त किया है तथा मुंहफट, महादेव हिरवानी, तथागत पांडे व हीरू साहू को सम्मानित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

छत्तीसगढ़ साहित्य समिति के जिलाध्यक्ष आत्माराम कोशा अमात्य, संरक्षक आचार्य सरोज द्विवेदी, उपाध्यक्ष गिरीश ठक्कर स्वर्गीय, सचिव लखन लाल साहू लहर सहित हरिशंकर झारराय, शेरसिंह गोडि?ा,युनुस अजनबी ने उदयाचल परिवार को उक्त हेतु साधुवाद देते हुए कहा कि मूर्धन्य व्यक्तियों की सम्मान की परम्परा को उदयाचल ने जिस तरह कायम रखा है। इससे अन्यों को सीख लेने की जरूरत है। इस सन्दर्भ में कोशा ने बताया कि पूर्व महापौर द्वारा बख्शीजी मिश्र जी एवं मुक्तिबोध साहित्य त्रिवेणी के नाम पर उक्त क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को नगर निगम द्वारा प्रतिवर्ष 1 लाख रुपए का सम्मान देने की घोषणा की गई थी लेकिन प्रविष्ठि मंगाए जाने उपरांत भी उन्हें सम्मानित नहीं किया गया इससे कला/ साहित्य धर्मियों में निराशा व्याप्त है।छतीसगढ़ी साहित्य समिति ने उदयाचल परिवार द्वारा सम्मान की परम्परा की अक्षुण्णता बनाए रखने की कामना करते हुए सम्मानित हुए कला साहित्यधर्मियों सहित अन्यान्य समाज सेवियों का कोशा, द्विवेदी, ठक्कर, लहर व अजनबी के अलावा विरेन्द्र तिवारी 'वीरूझ्, मधु बघेल, गजेन्द्र हरिहारणो, ओमप्रकाश साहू, पवन यादव, राजकुमार लोक कलाकार चतुर सिंग बजरंग, बन्नु साहू, दिनेश साहू, चैतराम डेहरिया, रवि रंगारी, गोविन्द साव, गोपी पटेल,इकबाल खान,शैलेष गुप्ता आदि कला एवं साहित्यधर्मियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।