रायपुर
छत्तीसगढ़ शासन के ऊर्जा विभाग से जारी आदेश के अनुपालन में उज्ज्वला बघेल ने छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला। राज्य शासन के आदेशानुसार आगामी आदेश पर्यंत उन्हें प्रबंध निदेशक पदस्थ किया है। ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ शासन ने छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के होल्डिंग कंपनी का विलय छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी में कर दिया है। श्रीमती बघेल विलय के पश्चात् गठित छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी की पहली प्रबंध निदेशक नियुक्त की गई हैं।
छत्तीसगढ़ शासन के ऊर्जा विभाग से जारी आदेश के अनुसार श्रीमती बघेल के शेष प्रभार यथावत रहेंगे। नवपदभार ग्रहण करने के उपरांत श्रीमती बघेल ने राज्य के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शासन की रीति नीति के अनुरूप सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करने प्रतिबद्धता व्यक्त की हैं। ट्रांसमिशन कंपनी के एमडी का पदभार ग्रहण करने के उपरांत श्रीमती बघेल को पॉवर कंपनीज के उच्चाधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों, श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।