रामपुर
रामपुर जिले में घुड़सवारी का प्रदर्शन करते हुए अचानक घोड़ा बेकाबू होकर कला को देख रहे दर्शकों के बीच जाकर घुस गया। इससे दर्शकों में भगदड़ मच गई। हादसे में दो महिलाओं सहित पांच लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बाजपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्षेत्र के गांव मानपुर-उत्तरी में बीते तीन दिन पहले गुरुद्वारा के सामने मोर्निंग बेल्स स्कूल में बाहर से सिख समुदाय के लोग आये हुए हैं। इनके पास कई घोड़े और हाथी भी हैं। बताते हैं कि सोमवार की दोपहर सिख समुदाय से जुड़े कुछ घुड़सवार खुले मैदान में घोड़ों के साथ अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे। घुड़सवारी की कला देखने के लिए मैदान में काफी ग्रामीण भी इकट्ठा थे। बताते हैं कि घुड़सवारी की कला का प्रदर्शन करते हुए अचानक एक घोड़ा बेकाबू होकर भीड़ के बीच जाकर घुस गया। इससे भीड़ में भगदड़ मच गई।
इस दौरान बेकाबू घोड़े की चपेट में आने और भगदड़ में कई लोग जख्मी हो गए। हादसे में मानपुर-उत्तरी गांव निवासी सरदार सतनाम सिंह ढिल्लो, अमरजीत कौर, मुहम्मद फरमान, मुहम्मद सुलेमान और बेरिया गांव बाजपुर (उत्तराखंड) निवासी गुरजीत कौर आदि गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को बाजपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद से सभी लोग स्तब्ध हैं।