संसदीय सचिव चंद्राकर के मार्गदर्शन में गांवों में बन रही युवाओं की टीम

महासमुंद। भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राजीव युवा मितान क्लब में जुड?े के लिए युवाओं में उत्साह है। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के मार्गदर्शन में गांवों में युवाओं की टीम तैयार की जा रही है।

एनएसयूआई के कार्यकारी जिलाध्यक्ष व्यंकटेश चंद्राकर, रेखराज पटेल, अनुराग चंद्राकर व उपसरपंच रोशन चंद्राकर ने ग्राम कौंवाझर में राजीव युवा मितान क्लब के गठन के सिलसिले में बैठक ली। इस दौरान जिलाध्यक्ष व्यंकटेश चंद्राकर ने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि राजीव युवा मितान क्लब प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है और युवाओं को सशक्त बनाने का माध्यम साबित होगा। प्रदेश सरकार क्लब की गतिविधियों के संचालन के लिए प्रत्येक तिमाही 25 हजार रुपए देगी। ग्राम पंचायतों और शहर के वार्ड की आबादी 2500 से अधिक होगी, वहां दो क्लब भी बनाए जाएंगे। इस क्लब में कम से कम 20 और अधिक से अधिक 40 सदस्य होंगे। बैठक के बाद राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया। जिसमें संतु यादव, लक्ष्मीनारायण ध्रुव, रवि यादव, संतराम यादव, युवराज यादव, कामता यादव, पवन ध्रुव, राजेंद्र यादव, राजेश यादव, पिंकू ध्रुव, मनी यादव, धनीराम यादव, सुरेश ध्रुव, करण ध्रुव, दीपक यादव, लोकनाथ यादव, संजय ध्रुव, चेतन ध्रुव, सूरज ध्रुव, वीरेंद्र ध्रुव, भागी ध्रुव, डिगेश ध्रुव, नोहर विश्वकर्मा, खोमन ध्रुव, सोहन ध्रुव, भुनू ध्रुव, लखन कुर्रे, गणेशिया बाई यादव, महेश्वरी ध्रुव, सविता यादव, अमृतबाई यादव, भारती यादव, उत्तरा बाई धु्रव, रानू बाई, योगेश्वरी यादव आदि शामिल हैं।

Exit mobile version